Himachal News: हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद आया बहुत सुधार
Himachal Latest News: कुलपति सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कुलपति प्रो. बंसल बोले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत सुधार आया है.
Himachal Pradesh News: मंगलवार को कुलपति सचिवालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई. जिसमें हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत प्रकाश बंसल ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफ़ारिशों को लागू करने में देश में अग्रणी विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय में जब से राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू किया गया है तब से शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत अधिक सुधार आया है.
बता दें, यह प्रेस वार्ता शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित की गई थी.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के लिए बुकलेट के रूप में दिशानिर्देश विकसित करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय है. जिसे 2021 में तत्कालीन राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी किया गया था.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय में छात्रों के समग्र एवं चहुंमुखी विकास पर बल दिया जा रहा है.जिसमें रटने की बजाय अधिक अनुभव आधारित और क्रिया आधारित शिक्षा प्रणाली की दिशा में बल दिया जा रहा है.
छात्रों को इंटर्नशिप के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा गांवों को गोद लेकर शिक्षा को सामुदायिक विकास के साथ जोड़ कर सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई जा रही है. गौरतलब है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 29 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा 29 जुलाई को भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ), प्रगति मैदान, नई दिल्ली के प्लेनरी हॉल में किया जाएगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसके कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, विचार-विमर्श और अंतर्दृष्टि साझा करने का अवसर प्रदान करेगा.
इस मौके पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि बीते दिनों केंद्रीय विश्वविद्यालय के दौरे पर आई नैक की टीम विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित हुई और कुलपति ने इस बार विश्वविद्यालय को बहुत अच्छा ग्रेड मिलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अच्छा ग्रेड मिलता है तो निश्चित रूप से आने वाले समय में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे.
उन्होंने कहा कि देहरा में बन रहे कैंपस का निर्माण कार्य जोरों पर चला हुआ है, कैंपस में करीब तीन ब्लॉकों में लैंटल डल चुके हैं, जबकि अन्य ब्लॉकों का कार्य भी जोरों शोरों से चला हुआ है. धर्मशाला के जदरांगल में बनने वाले कैंपस के लिए औपचारिक्ताओं को पूरा किया जा रहा है. जल्द ही इस कैंपस का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
केंद्रीय विश्वविद्यालय का हाल ही में नेक की टीम ने दौरा किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम का निरीक्षण काफी हद तक सीयू के पक्ष में रहेगा. नेक की टीम से सीयू को जो ग्रेड मिलेगा. उससे जहां सीयू की ग्रेडिंग में सुधार होगा. वहीं कई ऐसे एमओयू और विभागों को भी शुरू किया जा सकेगा, जिनके आड़े सीयू की कम ग्रेडिंग आती थी.