Himachal News: हिमाचल केंद्रीय विवि में 6 दिसंबर को होंगे छात्र परिषद के चुनाव, इस डेट को है नामांकन
Himachal Central University Latest Update: हिमाचल केंद्रीय विवि में छात्र परिषद के चुनाव 6 दिसंबर को होंग. जिसमें विवि के 2,392 विद्यार्थी मतदान करेंगे. वहीं, 12 स्कूलों-केंद्रों में प्रतिनिधि चुने जाएंगे.
Dharmshala News: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद (शैक्षणिक सत्र 2023-24) के चुनाव होने जा रहे हैं. विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में होने वाले इन चुनावों में कुल 2,392 विद्यार्थी मतदान करेंगे. विश्वविद्यालय के 12 स्कूलों के प्रतिनिधि चुने जाएंगे. 06 दिसंबर को मतदान होंगे और उसी दिन शाम को निर्वाचित उम्मीदवारों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
IND vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का पहला मैच फ्री में कैसे देखें
केंद्रीय विवि में मौजूदा समय में 12 स्कूल चल रहे हैं. जिसमें वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन स्कूल, बी.वोक (एफ.एम.एस.), पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्कूल, भाषा स्कूल, पत्रकारिता, जनसंचार एवं नवमीडिया स्कूल+ बी.वोक (जनसंचार), जैविक विज्ञान स्कूल, गणित, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान स्कूल, भौतिक एवं पदार्थ विज्ञान स्कूल, समाज विज्ञान स्कूल, पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल, प्रदर्शन और दृश्य कला स्कूल व मानविकी स्कूल और शिक्षा स्कूल शामिल हैं. इन सभी स्कूलों में विद्यार्थी निर्वाचित होंगे. जो चुनाव के बाद अपने-अपने स्कूल के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इन चुनावों के मद्देनजर 30 नवंबर से दोपहर 12 बजे से नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, नामांकन 04 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे. इसके साथ ही चुनाव प्रचार की प्रक्रिया 04 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो 05 दिसंबर को शाम पांच बजे बंद हो जाएगी. वहीं, 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे और शाम 5 बजे तक विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल ने कहा कि तीनों परिसरों में चुनाव संबंधी तैयारियां चल रही हैं, जो जल्द ही पूरी हो जाएंगी.