Shimla News in Hindi: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार सुबह रेड रन मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एड्स कंट्रोल के लिए समिति बेहतरीन काम कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के करीब 75 लाख जनसंख्या में अनुमानित 7,100 एड्स के मामले हैं. इनमें 5,300 मामले कंफर्म है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ी है. लोग पहले एड्स की बीमारी के बारे में जिक्र करने में डर महसूस करते थे, लेकिन अब जागरूकता बढ़ाने के बाद लोग इस बीमारी की बात करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि समय पर यदि इस बीमारी का पता चल जाए, तो मरीज का इलाज करने में आसानी होती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एड्स कंट्रोल के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए समिति की भी तारीफ की.


Last Village Of India: हिमाचल घूमने का बना रहे प्लान? जरूर जाएं भारत के आखिरी गांव


वहीं, हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष राहत पैकेज जारी करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावितों तक राहत पहुंचने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस विशेष पैकेज में कहां किस तरह कट लगाया जाना है, इस पर भी उनका पूरा ध्यान है.


वहीं, सीएम सुक्खू ने ट्वीट करके लिखा कि, आज शिमला के रिज से एड्स के बारे में समाज को जागरूक करने के लिए राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारंभ किया.  इस मैराथन में प्रदेश के सात जिलों से विभिन्न श्रेणियों के 66 युवाओं ने भाग लिया.  इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया. मैराथन के सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा एड्स से बचाव के लिए सही जानकारी की महत्ता पर बल दिया.