Shimla News: हिमाचल प्रदेश ने 76 साल का लंबा सफर किया पूरा, CM सुक्खू ने दी बधाई
Himachal Day 2024: हिमाचल प्रदेश ने 76 साल का लंबा सफर कर लिया है. वहीं, अब राज्य 77वें साल में प्रवेश कर गया है. ऐसे में सोमवार को रिज मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Himachal Day: हिमाचल के स्थापना दिवस पर शिमला के रिज मैदान पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रध्वज फहराया. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रहें. वहीं, खास दिन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है.
Kangana Ranaut ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात, दिखीं खुश
इस दौरान राज्यपाल ने स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को बधाई दी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की. राज्यपाल ने कहा छोटे से पहाड़ी राज्य ने तेजी से विकास की गाथा लिखी. हिमाचल के निर्माण में लोगों का महत्वपूर्ण योगदान. वहीं राज्यपाल ने नशे के खिलाफ लोगों से एकजुट होने की भी अपील की.
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 2027 तक आत्मनिर्भर हिमाचल होगा और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य हिमाचल बनेगा. साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी हिमाचल दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी देगी. वहीं, मंडी से विक्रमादित्य सिंह के चुनाव लड़ने पर कहा मंडी कि जनता ने हमें पहले भी पूरा सहयोग दिया है. राज परिवार के सामने सेलिब्रिटी पर उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने हम पर विश्वास जताया है. मंडी से 4 बार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सांसद रहे. 3 बार मैं सांसद रही. हमने जनता के मुद्दो को उठाया है. उनकी समस्याओं का निवारण किया किया है और अब भी मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग पूरा समर्थन देंगे. जनता बुद्धिजीवी है, वो जानती है इनके घोषणा पत्र में कितनी सच्चाई.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला