Nahan News: नाहन में हिमाचल दिवस पर हिमाचल निर्माता के गृह जिला में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में श्रद्धा सुमन अर्पित की.
Trending Photos
Nahan News: हिमाचल प्रदेश आज 76 साल का हो गया. 15 अप्रैल, 1948 के दिन यह राज्य अस्तित्व में आया था. ऐसे में आज प्रदेश के तमाम जिलों में कई सारे कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं, हिमाचल निर्माता डॉक्टर वाई. एस. परमार. के गृह जिला सिरमौर में हिमाचल दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिमाचल निर्माता को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
कांग्रेस भवन नाहन में एकत्रित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पहले कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण किया. उसके बाद नाहन के मॉल रोड स्थित डॉ. वाई. एस. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस पार्टी का यह कार्यक्रम पार्टी के जिला अध्यक्ष व हिमाचल निर्माता डॉ. वाई.एस. परमार के सुपुत्र आनंद परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.
मीडिया से बात करते हुई विधायक सोलंकी ने प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी और कहा कि आज उन सभी महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है, जिनकी बदौलत आज हिमाचल उन्नति के पथ पर पहुंचा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माण में जो योगदान डॉ. वाई.एस. परमार ने किया है. उसे भुलाया नही जा सकता है. उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश की गणना अग्रणी पहाड़ी राज्यों में की जाती है.
इसके साथ ही बता दें, सीएम सुक्खू ने भी लोगों को इसपर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रकृति ने जिस धरा को अलौकिक सौंदर्य से संवारा है. वीरता जिस मिट्टी के कण-कण में वास करती है. जिस भूमि पर देव साक्षात निवास करते हैं. जहां की हवाओं में रची-बसी आध्यात्मिक चेतना मानव मन को शांति देती है. उस धन्य धरा हिमाचल के सभी वासियों को हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस मौके पर पुनः अपना संकल्प दुहराता हूं कि मैं अपने इस प्रदेश को नित नए ऊंचाइयों पर ले जाने एवं देश का सबसे उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मंगलकामनाएं!
वहीं, इसपर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश की जनता को इसपर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि देवभूमि के समस्त परिवारजनों को "हिमाचल दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिमाचल की विकास गाथा लिखने में योगदान देने वाले सभी महान पुरुषों एवं देवतुल्य जनता को नमन. देवी-देवताओं के आशीष से यह पावन धरा सदैव उन्नति करे और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर रहे, ऐसी कामना करता हूं. आइये, इस विशेष दिवस पर आत्मनिर्भर, उज्ज्वल, समृद्ध एवं खुशहाल हिमाचल को बनाने की दिशा में मिलकर चलें.
रिपोर्ट-देवेंद्र वर्मा, नाहन