Nahan News: सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के ददाहु में करोड़ों रुपए की लागत से बनी दो पेयजल योजनाओं का उद्घाटन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हिमाचल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति बिल्कुल सही है और प्रदेश में चाहे कोई भी सरकार रही हो इसी तरीके के वित्तीय हालत हिमाचल प्रदेश के भीतर रहे हैं. 


Bigg Boss 18 Date: 'टाइम का तांडव' थीम के साथ बिग बॉस 18 का प्रोमो रिलीज, जानें कब से शुरू होगा बिग बॉस 18


उन्होंने कहा कि हिमाचल शांत प्रिय प्रदेश है और प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल के बारे में इस तरीके के बातचीत करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल सरकार द्वारा की गई घोषणा की बात कर रहे हैं जबकि BJP ने खुद हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपए देने का वायदा किया है. ऐसे में दूसरी पार्टी की घोषणा के ऊपर सवाल उठाना गलत है.


मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिंदुस्तान में अब राहुल गांधी का योग आ रहा है और राहुल गांधी देश के नेता प्रतिपक्ष बने हुए हैं. जबकि भाजपा ने पूरा जोर लगाया कि किसी भी तरीके से राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष न बनने दिया जाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द की गई और कई जांच एजेंसी उनके पीछे भी लगाई गई उसके बावजूद व नेता प्रतिपक्ष बने. 


उन्होंने कहा कि भाजपा 400 से अधिक सीटों का दावा करती थी जबकि भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई और हिमाचल प्रदेश के भीतर भी भाजपा ने सत्ता को गिराने की कोशिश करी जो नाकामयाब रही. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल सरकार पर कर्ज लेने का लगातार आरोप लगा रही है. जबकि देश का कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जिस राज्य ने कर्ज नहीं लिया हो. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य सरकार भी कर्ज के बोझ तले डूबे हुए हैं और खुद केंद्र की सरकार भी लगातार कर्ज ले रही है. 


मुकेश अग्निहोत्री ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौजूदा सरकार मजबूती के साथ चल रही है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो भी गारंटियां प्रदेश की जनता को दी है. उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. 


एक सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में पानी का बिल लेने का निर्णय जो प्रदेश की सरकार ने लिया है. वह जल शक्ति विभाग के वित्तीय हालत को देखते हुए लिया गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल शक्ति विभाग के वित्तीय हालत सुधारने के लिए यह आवश्यक था और तभी लोगों को मजबूती के साथ पेयजल सेवाएं भी मिल पाएगी और विभागीय कर्मचारियों को समय पर वेतन भी मिल पाएगा.


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन