Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी पहुंचे. यहां उन्होंने बल्ली-चुवाड़ी में वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के उपरांत बांस और पीपल के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी व डीएफओ बिलासपुर राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. 


राजेश धर्मानी ने बताया कि बिलासपुर जनपद में 350 हैक्टेयर भूमि में इस वर्ष 1 लाख 80 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा की जिला की भौगोलिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए 1 लाख 40 हजार ऐसे पौधे रोपित होंगे, जो आकर में बड़े होंगे. इसके अलावा घुमारवीं के समीप एक हेक्टेयर भूमि पर 11 से 12 बांस के अलग-अलग किस्म के पौधे भी रोपित किए गए हैं. 


साथ ही राजेश धर्मानी ने कहा की वर्तमान दौर में हमारे समक्ष प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के रूप में एक बड़ी समस्या है. यह समस्या पेड़ों के अंधाधुंध कटाई के कारण उत्पन्न हुई है. विकास की दौड़ में जंगल के जंगल काटकर हटा दिये गये. इसके परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्तन हो रहा है और इसका खामियाजा इंसान से लेकर पशु और पक्षियों तक को भुगतना पड़ रहा है. इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि अधिक वृक्षों को लगाने से न केवल जलवायु परिवर्तन की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने में भी सहयोग मिलेगा. 


साथ ही राजेश धर्मानी ने कहा कि बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा से जहां 22 हज़ार परिवार प्रभावित हुए थे और प्रदेश सरकार ने नियमानुसार 9 हज़ार करोड़ का क्लेम भी केंद्र को भेजा था जिसपर केंद्र सरकार ने स्वीकृति नहीं दी थी, लेकिन अब केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश की मदद करने का आश्वासन केंद्र सरकार ने दिया है, लेकिन पिछली मदद ना मिलने के बीच में इस बार फिर हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा देखने को मिली है, जिसमें अभी तक 49 लोग लापता है और 7 शव बरामद किए जा चुके हैं व प्रदेश को फिर से करोड़ों का नुक़सान इस आपदा में देखने को मिला रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश की क्या मदद कर पाती है यह भविष्य में देखने को मिलेगा.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर