Himachal High Court: हिमाचल हाईकोर्ट में मंगलवार को अचानक पुलिस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. हाईकोर्ट का पूरा स्टाफ और एडवोकेट अपने चैंबरों से बाहर आ गए. कुछ लोग इसे धमकी से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि यह बारिश से पहले की मॉक ड्रिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, यात्रा में नहीं होगी परेशानी!


मगर मामला कोर्ट से जुड़ा होने के कारण पुलिस या राज्य सरकार का कोई भी अधिकारी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. 


बता दें, कि जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी वारदातों के बाद जम्मू- कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की बात कही गई है. अंबाला रेलवे स्टेशन को मिले खत के मुताबिक पंजाब का गोल्डन टेंपल, वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ सहित हिमाचल के मंदिरों को भी उड़ाने की धमकी का जिक्र है. 


इसलिए पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही. हालांकि यह धमकी के कारण हुआ या मॉक ड्रिल थी, कुछ देर में इसका खुलासा हो पाएगा. 


अपडेट जारी है...


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला