Himachal News: हिमाचल प्रदेश में दो नए मंत्री राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा को मिले विभाग
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश में दो नए मंत्रियों को आज उनके विभाग मिल गए हैं. जानें राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा को कौन सा विभाग मिला.
HP Cabinet Today News: हिमाचल प्रदेश में बने दो नए मंत्रियों को मंगलवार को पोर्टफोलियो दिए गए. बता दें, राजेश धर्माणी को टेक्निकल एजुकेशन वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दिया गया. साथ ही यादवेंद्र गोमा को आयुष विभाग व यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स विभाग दिया गया. वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह अब देखेंगे केवल पीडब्ल्यूडी विभाग. यूथ एंड स्पोर्ट्स डिपार्मेंट यादवेंद्र गोमा को सौंपा.
Himachal Weather Update: हिमाचल में सोमवार को रही इस साल की सबसे ठंड रात, तापमान में भारी गिरावट
हिमाचल के 2 नए मंत्रियों को आखिरकार 30 दिन के इंतजार के बाद आज उनके विभाग मिल गए हैं. वहीं, सीएम ने दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह से युवा सेवा एवं खेल विभाग वापस लिया गया है. ऐसे में उनके पास सिर्फ PWD ही रह गया. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से टेक्निकल एजुकेशन और वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल एजुकेशन वापस लिया गया.
जानकारी के लिए बता दें, सीएम ने 12 दिसंबर 2023 को कैबिनेट विस्तार के तहत इन दोनों को मंत्रियों को बनाया था, लेकिन अब तक इनके विभाग नहीं तय किए गए थे. ऐसे में आज सीएम ने उनके विभाग सौंप दिए.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी