Himachal Pradesh News: सोमवार को हिमाचल प्रदेश उपायुक्त बिलासपुर एवं जिला आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष आबिद हुसैन सादिक ने जिले में बीते दो दिनों से हुई भारी बारिश के चलते हुए नुकसान के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र में 10, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 10 और झंडूता विधानसभा क्षेत्र की 4 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुई है, जिसकी अब अस्थाई रूप से बहाली कर दी गई है. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की सभी सड़क बहाल कर दी गई है और विभाग द्वारा संवेदनशील सड़कों पर जेसीबी और मजदूरों की तैनाती कर दी गई है. 


साथ ही उन्होंने कहा की दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश में पूर्ण रूप से सक्रिय है और बिलासपुर जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान जिला में विभिन्न स्थानों पर भू-स्खलन की घटनाएं हो रही है और अधिक बारिश के कारण अब नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. 


ऐसे में नदी नालों के किनारे जाना खतरे से खाली नहीं है और कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है, जिसको देखते उन्होंने जिला के सभी लोगों से नदी, नालों और खड्डो के समीप ना जाने और इनमें नहाने, कपड़े धोने एवं अन्य किसी प्रकार की गतिविधियों से परहेज करने की अपील की है ताकि बरसात के दौरान होने वाले किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके. 


Independence Day 2024: आजादी के अमृत महोत्सव पर अपनों को भेजें ये शायरी, दें 15 अगस्त की शुभकामनाएं


साथ ही उन्होंने जिला की सभी ग्राम पंचायतों, स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में लोगों को इस संदर्भ में जागरूक करें और सतर्कता बनाए रखें. ताकि इस मानसून के दौरान जिला में जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके. साथ ही उपायुक्त बिलासपुर ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपायुक्त कार्यालय स्थित आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नि:शुल्क दूरभाष नंबर 1077 व 112 पर तुरंत सूचना देने की भी लोगों से अपील भी की है.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर