चंडीगढ़- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को अपने परिवार समेत महाकाल के दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने परंपरा के अनुसार पुजा-अर्चना की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही सीएम ने  देश-प्रदेश की शांति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल पर जल चढ़ाया.         


प्रदेश की खुशहाली की कामना की....


हर साल सावन के महीने में हर दिन हजारों लोग अपनी मन्नत लेकर यहां पहुंचते है. माना जाता है कि महाकाल सबकी मुरादें पुरी करते हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री भी सबकी खुशहाली के लिए सहपरिवार समेत  महाकाल के दरबार पुहंचे.


सीएम ने आरती के बाद महाकाल की तस्वीरे भी अपने फोन में खींची जिसके बाद उन्होंने गर्भ ग्रह के गेट से बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.


दुनियाभर में प्रसिद्ध है यहां की भस्म आरती
भगवान महाकाल की भस्म आरती दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इस आरती को देखने देशभर के कोने-कोने से लोग आते हैं. प्रतिदिन सुबह भगवान महाकाल का श्रृंगार और भस्म आरती किया जाता है. 


इस भस्म आरती को देखने के लिए मंदिर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि मंदिर के टिकट काउंटर पर भी भस्म आरती की बुकिंग की जाती है लेकिन सावन का महीना होने की वजह से भस्मार्ती के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी है. 


मुख्यमंत्री बाबा महाकाल हर मुराद करते हैं पूरी
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल के दरबार में लोग बहुत दुर-दुर से यहां पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे भी बाबा महाकाल के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं हर साल यहां आता हूं. महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे.