River Rafting: हिमाचल के ब्यास नदी में सैलानियों से भरी नाव डूबते-डूबते बची, राफ्टिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
River Rafting in Himachal Pradesh: राफ्टिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
River Rafting in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मनाली की ब्यास नदी में सैलानियों से भरी नाव डूबने की खबर सामने आई. इस नाव पर 7 लोग सवार थे. ऐसे में अचानक से सभी 7 लोग नदी में बहने व चिल्लाने लगे. हालांकि राहत की बात ये रही की इस पर राफ्टर ने मुस्तैदी दिखाई और सभी को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. करीब दो मिनट के रेस्क्यू में राफ्टर ने सभी को बचा लिया.
Himachal News: हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी रियो पुर्गिल को HST की टीम ने किया फतह
बताया जा रहा है कि यह नाव नदी के बीचो बीच पत्थर से टकराने और बैलेंस बिगड़ने की वजह से नाव पलट गई. हालांकि आपको बता दें, ये एक वीडियो वायरल होने के बाद खबर सामने आई. वहीं जानकारी के अनुसार, ये यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब राफ्टिंग का सीजन चला हुआ है, तो ये वायरल हो गई है.
Oversized Shirt पहन शहनाज गिल समुंद्र किनारे summer के ले रहीं मजे
हालांकि अगर आप भी राफ्टिंग करने का मन बना रहे हैं, तो आपको राफ्टिंग के वक्त कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. रिवर राफ्टिंग के दौरान आपको सावधान रहना होता है क्योंकि अगर जरा सी भी चूक हुई तो जान जोखिम में पड़ सकती है.
रिवर राफ्टिंग के वक्त इन रूल्स को फॉलो करें-
1. रिवर राफ्टिंग के वक्त अगर नदी में लहरें ज्यादा तेज हैं तो नाव से न कूदें.
2. रिवर राफ्टिंग के वक्त हमेशा हेलमेट पहनें और अपनी लाइव जैकेट को कभी न उतारें.
3. राफ्टिंग से पहले लाइव जैकेट को सही से पहने क्योंकि यही आपका सबसे अहम बचाव और सुरक्षा कवच है.
4. राफ्टिंग करते वक्त पैडल को सही दिशा में चलाएं और गाइड के सुझाव को मानें.
5. वहीं, अपनी लाइव जैकेट को टाइट रखें और जिसे बिल्कुल भी तैरना न आता हो राफ्टिंग नहीं करें.
6. सबसे खास बात राफ्टिंग के वक्त एक-दूसरे से मजाक न करें और किसी को बोट से धक्का न दें.