PM Kisan की क‍िश्‍त म‍िलने के बाद लाखों क‍िसान खुश, अब इस राज्‍य में म‍िलेंगे 300 करोड़
Advertisement
trendingNow12516575

PM Kisan की क‍िश्‍त म‍िलने के बाद लाखों क‍िसान खुश, अब इस राज्‍य में म‍िलेंगे 300 करोड़

मेरी फसल मेरा ब्योरा: हरियाणा सरकार की तरफ से बागवानी फसलों पर 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया था. इसके तहत सरकार की तरफ से कुल 1300 करोड़ रुपये का बोनस जारी क‍िया जाना है.

PM Kisan की क‍िश्‍त म‍िलने के बाद लाखों क‍िसान खुश, अब इस राज्‍य में म‍िलेंगे 300 करोड़

Haryana Govt Scheme For Farmers: क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त करने के ल‍िए केंद्र के अलावा राज्‍य सरकारों की तरफ से भी अलग-अलग योजनाएं संचाल‍ित की जा रही हैं. पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजना है, ज‍िसके तहत क‍िसानों को सालाना 6000 रुपये द‍िये जाते हैं. इसी तरह की योजना हर‍ियाणा सरकार की तरफ से भी क‍िसानों के ल‍िए चलाई जाती है. इसी के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने ‘गुरु नानक जयंती’ के मौके पर राज्य के किसानों के लिए बोनस के रूप में 300 करोड़ रुपये की किस्त जारी की.

पहली किस्त के रूप में 496 करोड़ रुपये ट्रांसफर क‍िये थे

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 2.62 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर क‍िया गया. सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के ह‍ित को ऊपर रखते हुए खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में पैदा होने वाली कृषि और बागवानी फसलों पर 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने 16 अगस्त को डीबीटी के जर‍िये 5.80 लाख किसानों के अकाउंट में पहली किस्त के रूप में 496 करोड़ रुपये की बोनस राशि ट्रांसफर की थी.

बोनस के रूप में अब तक दो किस्त जारी की जा चुकी
सैनी ने बताया क‍ि बोनस का पैसा ऐसे सभी किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है. किसानों को कुल 1,380 करोड़ रुपये द‍िया जाना है. उन्होंने कहा कि बोनस के रूप में अब तक दो किस्त जारी की जा चुकी हैं. तीसरी किस्त के रूप में बाकी 4.94 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में अगले 10 से 15 दिन में 580 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के जर‍िये ट्रांसफर कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक और पहल करते हुए व्हाट्सएप के जर‍िये 40 लाख 'मृदा स्वास्थ्य कार्ड' वितरित किये जाने की शुरूआत की. यह कदम कार्ड छपने में देरी के कारण पैदा हुई दिक्कत को दूर करने के लिए उठाया गया है. कार्ड वितरण में देरी के कारण किसान समय पर सिफारिशों पर अमल नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा कि अब मृदा परीक्षण का र‍िजल्‍ट ऑनलाइन पोर्टल पर ‘अपलोड’ होते ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड सीधे किसानों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जर‍िये भेजे जाएंगे. (इनपुट भाषा)

Trending news