Himachal Pradesh के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी ने शुरू की तीन दिवसीय पैदल यात्रा
Himachal Pradesh News: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री मां की इच्छा अनुसार मां चिंतपूर्णी की तीन दिवसीय पदयात्रा पर निकली हैं. उन्होंने आज सुबह ही यह यात्रा शुरू कर दी.
राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन के बाद उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री अपनी मां के पद चिन्हों पर चल रही हैं. आज उन्होंने अपने पैतृक गांव गोदपुर जयचंद से मां चिंतपूर्णी के लिए तीन दिवसीय पद यात्रा आरंभ कर दी है. उनके साथ उनके पिता मुकेश अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष इस पद यात्रा में उनके साथ चल रहे हैं. मां चिंतपूर्णी की पदयात्रा शुरू होने को लेकर सभी की आंखें नम थीं.
बता दें, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी हर वर्ष मां चिंतपूर्णी की पद यात्रा करती थीं. मां चिंतपूर्णी के प्रति उनमें अटूट आस्था थी. सिम्मी अग्निहोत्री ने मां चिंतपूर्णी में अटूट आस्था के चलते माता का जागरण भी रखा था, लेकिन जागरण से कुछ दिन पहले ही उनकी अचानक तबियत खराब हो गई और उनका निधन हो गया, जिस कारण जागरण का कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Himachal News: कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए आशीष शर्मा ने सुक्खू सरकार पर कसा तंज
इस तीन दिवसीय यात्रा में चलते हुए आस्था अग्निहोत्री ने बताया कि वह मां चिंतपूर्णी के दरबार में जा रही हैं. मेरी माता को मोक्ष मिले, इसलिए हम मां चिंतपूर्णी के दरबार जा रहे हैं. आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी मां हर साल खुशी से पैदल चलकर मां के दर्शन के लिए जाती थीं. उन्होंने मां का जगराता करवाना था, लेकिन उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई. आस्था ने कहा कि उनकी मां खुशी में मां के दरबार जाया करती थीं, लेकिन वह गम में जा रहे हैं.
9 फरवरी 2024 को हुआ था निधन
बता दें, हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का 9 फरवरी को निधन हो गया था. डिप्टी सीएम मुकेश 9 फरवरी देर रात 11 बजकर 56 मिनट X यह दुःखद समाचार दिया था.
ये भी पढ़ें- Himachal के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण
मुकेश अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था 'अत्यंत दुःखी हृदय से सूचित कर रहे हैं कि प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री इस नश्वर संसार को छोड़कर, प्रभु के चरणों में विलीन हो गईं हैं. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए हमारे पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी निवास आस्था कुंज में दोपहर में 1:00 बजे तक रखा जाएगा. अंतिम संस्कार शनिवार 10 फरवरी दोपहर 02:00 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद (हरोली) में किया जाएगा'.
WATCH LIVE TV