Himachal Pradesh Vidhansabha Election: इस साल के आखिरी में हिमाचल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बुधवार को राष्ट्रीय देवभूमि संगठन ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.  सोलन में हुई पत्रकारवार्ता में संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और आज अपनी लिस्ट जारी कर रही है जो आने वाले दिनों में पार्टी की तरफ से अपनी ताल ठोकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Modi AIIMS Photo: दशहरे पर PM मोदी ने हिमाचल को दिए उपहार, देखें तस्वीरें


दशहरा के अवसर पर राष्ट्रीय देवभूमि संगठन ने अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी है. जारी सूची में चुराह से नरसिंह, डलहौजी से अशोक कुमार बकारिया, फतेहपुर बलवान सिंह पठानिया, सुंदरनगर से मुनीश ठाकुर, मंडी से संजय कुमार, घुमारवीं से योगेश ठाकुर, श्री नैना देवी से जगदीप कुमार ठाकुर, नालागढ़ से जगदीश चंद और पच्छाद सुशील कुमार भृगु उम्मीदवार होंगे. 


PM Modi Kullu dussehra celebration: कुल्लू दशहरा में पहुंचे PM मोदी, भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में हुए शामिल


रुमित ठाकुर ने कहा कि अभी से ही भाजपा व कांग्रेस में उनकी पार्टी के आने से डर का माहौल है. वो डर रहे है कि लोग भाजपा कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देंगे.  यही कारण है कि घुमारवीं से उनकी पार्टी के उम्मीदवार के बेटे का अपहरण किया है ताकि वो चुनाव न लड़ सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जल्दी बच्चे की घर वापसी नही हुई तो जल्द बड़ा आंदोलन होगा.  


उन्होंने कहा कि फिलहाल पहली सूची में 9 उम्मीदवार की घोषणा की है और आने वाले दिनों में अगली सूची भी जारी होगी. रुमित ने कहा कि अभी तक पार्टी के पास 38 लोगों ने आवेदन किया है और लोग जो चुनाव लड़ना चाहे वो संपर्क कर सकते हैं. 


Watch Live