अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री व विधायक विक्रम ठाकुर ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है. खनन माफियाओं को श्रेय देने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई होनी चाहिए, मुख्यमंत्री उन लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाते हैं और आज वही लोग इडी के शिकंजे में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में बड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार दे रही पैसा 
विक्रम ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में जब क्रेशर बंद थे तो मुख्यमंत्री के चहेते व्यक्ति का क्रशर इस काम में लगा था. आज प्रदेश में जितनी भी बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं उसके लिए केंद्र पैसा दे रही है. हिमाचल सरकार आज तक के ही प्रोजेक्ट में अपने हिस्से का पैसा उपलब्ध नहीं करवा पाया है, जिसकी वजह से काम बंद पड़े हैं.


आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे किसान, जानें अब क्या हैं इनकी विशेष मांगें


कांग्रेस सरकार के जश्न मनाए जाने पर कसा तंज 
विधायक विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के जश्न मनाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को अपने 2 साल के कार्यकाल का जश्न नहीं, बल्कि मातम मानना चाहिए, क्योंकि इन दो वर्षों में प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. ना बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है और ना ही महिलाओं से किया गया वायदा पूरा हुआ है. वर्तमान सरकार हर जगह सिर्फ झूठ बोल रही है. भाजपा सरकार की 2 साल की विफलताओं को लेकर इसका विरोध कर मातम दिवस मनाएगी.


कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा के गुटों में बंटने के प्रश्न पर विक्रम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. इसमें कहीं कोई मतभेद नहीं है. यही वजह है कि आज महाराष्ट्र में पार्टी को एक बड़ी जीत मिली है. कुछ लोग जो हताश हैं अपनी राजनीति चमकाने के लिए उल्टे सीधे बयान व्यक्तिगत तौर पर देते रहते हैं.


WATCH LIVE TV