Himachal Pradesh News: हमीरपुर में भाजपा ने प्रदेश सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है. पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि हिमाचल में प्रदेश सरकार सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर काम कर रही है. राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. लोगों में गारंटी पूरी करने का झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है. ओल्ड पेंशन के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि कितने लोगों को पेंशन मिली है. सीएम इसकी जानकारी जनता को क्यों नहीं देते हैं. महिलाओं के साथ किया गया 1500 रुपये प्रतिमाह का वायदा भी पूरा नहीं हुआ है. आज ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सरकार चल रही है. नियमों को ताक पर रखकर काम हो रहे हैं. अधिकारी की नियुक्ति में और उनके प्रमोशन में भेदभाव किया जा रहा है. दिल खोलकर कैबिनेट रैंक बांटने का काम हुआ है.


Himachal Pradesh News: क्राइम मास्टर गोगो' की तरह हो गई है हिमाचल सरकार: गौरव भाटिया


पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर जश्न नहीं, बल्कि इस समय अवधि में प्रदेश की जनता के साथ जो धोखा देकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया है उसे पर अफसोस मनाना चाहिए. प्रदेश को हजारों करोड़ के कर्ज में डुबो दिया है. 


राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में अवैध खनन को बढ़ावा मिला है. यही वजह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति को ईडी ने अवैध खनन को लेकर गिरफ्तार किया है, जब सब जगह पर क्रेशर बंद थे तो केवल अपने एक चहेते को क्यों क्रेशर चलाने दिया गया. एक क्रेशर की परमिशन पर तीन क्रेशर चलकर करोड़ों रुपये का अवैध खनन किया गया. मुख्यमंत्री अपने इस मित्र के साथ क्या संबंध है इसका खुलासा जनता में क्यों नहीं करते हैं.


Himachal: बिलासपुर में पटवारी एवं कांगो महासंघ के पहले स्पोर्ट्स मीट का हुआ शुभारंभ


भोटा चैरिटेबल अस्पताल के मुद्दे पर सरकार के विधानसभा में संशोधन लाने पर राणा ने कहा कि अगर जनता को सहूलियत देने के लिए जो जरूरी संशोधन होना चाहिए था उसमें क्यों देरी सरकार कर रही है.


(अरविंदर सिंह/हमीरपुर)


WATCH LIVE TV