Atal Bihari Vajpayee jayanti: कुल्लू जिला के प्रीणी गांव में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहानी और कविताओं का किया था लेखन
Himachal Pradesh News: पूरे देश में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर शिमला के रिज मैदान में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने शिमला के रिज मैदान में उनकी प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए देश के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया.
कुल्लू के इस गांव में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहानी और कविताओं का किया लेखन
कुल्लू जिला के प्रीणी गांव में अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना घर बनवाया था. यहां अटल बिहारी वाजपेयी ने कहानी और कविताओं का लेखन भी किया था. प्रधानमंत्री रहते हुए भी वाजपेयी ने पर्वतारोहण संस्थान में कई बार कविता संगोष्ठी की. अटल जी द्वारा लिखी गई कविता 'मनाली मत आओ गोरी' सहित अन्य कवितायें आज भी कई लोगों की जुबान पर हैं. राज्यपाल ने कहा कि देश के लिए उनका योगदान अमूल्य रहा है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.
शिमला में CM सुक्खू ने किया विंटर कार्निवल का शुभारंभ, क्रिसमस को लेकर लाइटों के साथ सजा चर्च
अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल प्रदेश के लिए दिया बड़ा योगदान
विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. अटल टनल रोहतांग से लेकर औद्योगिक पैकेज जैसी कई सौगातें उन्होंने हिमाचल को दी हैं. हिमाचल उनके दिल के करीब था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पहाड़ी राज्यों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही.
वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी स्मारक पर एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस मौके पर 'सदैव अटल' स्मारक पर गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.
(शिमला)
WATCH LIVE TV