Shimla News: श्रीराम सेवा संकल्प फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. उन्होंने 8वीं से 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ती प्रमाणपत्र और छात्रवृत्तियां प्रदान कीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि फाउंडेशन ने यह एक अच्छी पहल की है, जिससे छात्रों का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ ही वह शैक्षणिक गतिविधियों में और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित भी होंगे.


HRTC की बस में कुकर के बाद हीटर का काटा गया टिकट, 264 रुपये लिया किराया


उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रगति की आधारशिला है, जो अनंत संभावनाओं को खोलती है और व्यक्ति व राष्ट्र के भविष्य को आकार देती है. इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से यह सुनिश्चित होता है कि ज्ञान और सफलता के द्वार सभी के लिए खुले रहें. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 2015 से आरंभ हुए श्रीराम सेवा संकल्प फाउंडेशन ने अभी तक करीब 10 हजार से अधिक छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं. आज यह फाउंडेशन हिमाचल के साथ-साथ पंजाब और जम्मू-कश्मीर को मिलाकर करीब 3,000 छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है. उन्होंने विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों में भी सक्रिय तौर पर शामिल होने के लिए फाउंडेशन के योगदान की सराहना की.


राज्यपाल ने कहा, छात्रवृत्तियां न केवल कई योग्य छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करेंगी, बल्कि इस सुविधा को प्राप्त करके वे अन्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे. यह छात्रवृत्ति केवल एक वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि आपकी क्षमता, आपकी कड़ी मेहनत और अपने सपनों को पूरा करने के प्रति आपके समर्पण को पहचान देती है.


Manali में जमने लगा सड़कों पर बह रहा पानी, तापमान में लगातार गिरावट जारी


इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ने का भी आह्वान किया और कहा कि आप रोजगार लेने वाले ही नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले भी बनेंगे. इसके साथ ही कहा कि शिक्षा केवल अकादमिक उपलब्धियों के लिए नहीं है, बल्कि आपके चरित्र, आपके मूल्यों और आपके आस-पास की दुनिया में योगदान करने की आपकी क्षमता को पोषित करने के लिए भी है.


राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे न केवल अपनी पढ़ाई में, बल्कि अपने कार्यों, अपनी ईमानदारी और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने प्रयासों में भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें. इससे पहले श्रीराम सेवा संकल्प फाउंडेशन के संयुक्त प्रबंध निदेशक नीलेश ओडेदरा ने राज्यपाल का स्वागत किया और फाउंडेशन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी.


WATCH LIVE TV