Manali Weather: मनाली में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. यहां अभी से सड़कों पर बह रहा पानी भी जमने लगा है. इससे सड़कों पर फिसलन भी बढ़ने लगी है.
Trending Photos
मनीष ठाकुर/कुल्लू: जैसे-जैसे दिसंबर का महीना बीतता जा रहा है. पहाड़ों पर सर्दियों ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तापमान भी माइनस में जाने लगा है, जिससे अब यहां के लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर तापमान माइनस में जाने के कारण जहां ठंड काफी ज्यादा बढ़ रही है, वहीं पानी भी जमना शुरू हो गया है. इसके साथ ही सड़कों पर बहने वाला पानी भी अब जमने लगा है, जिससे कई सड़कों पर काफी फिसलन भी हो गई है. ऐसे में वाहनों के फिसलनें और दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली का तापमान इन दिनों माइनस में जा रहा है, जिसके कारण यहां के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रात के समय तापमान माइनस में होने के कारण सड़कों पर पड़ी बर्फ और पानी भी जमने लगा है, जिसके चलते सड़कों पर काफी ज्यादा फिसलन हो गई है. ऐसे में मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय सड़कों पर वाहन चलाना काफी खतरनाक हो गया है. बीते दिनों भी कुछ ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर मनाली के ऊपरी क्षेत्रों के वायरल हुए हैं, जिसमें वाहन रात के समय सड़कों पर बर्फ और पानी के जमने के कारण फिसलते हुए नजर आ रहे थे.
Nalagarh में होने वाले रेड क्रॉस मेले में रंजीत बावा को बुलाने पर चल रहा बवाल
वहीं, मानली के ऊपरी क्षेत्रों में तापमान माइनस में जाने और सड़कों पर जम रहे पानी और बर्फ को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी किया जा रहा है. स्थानीय लोगों संग पर्यटकों से अपने वाहन सावधानी पूर्वक चलाने की अपील की जा रही है. वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि इन दिनों घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके बाद यहां का तापमान भी माइनस में पहुंच गया है. सड़क पर पानी जमने के कारण काफी फिसलन हो रही है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जाती है. सभी लोगों को घाटी में धूप खिलने के बाद ही ऊपरी क्षेत्रों में जाने की अनुमति प्रदान की जाती है. उन्होंने जिला में आने वाले सभी सैलानियों से भी अपील की है. अपने वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाएं और अगर बर्फ में गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं है तो फोर बाई फोर वाहन या स्नो चैन लगे वाहनों में ही सफर करें. अगर हो सके तो दिन के समय ही यात्रा करें ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो.
NIFT में हिमाचली अभ्यर्थियों के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित, ये है आखिरी तारीख
स्थानीय निवासी लुधर और नारायण का कहना है कि घाटी में इन दिनों तापमान माइनस में जा रहा है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वाहन चालकों के लिए तापमान माइनस में होने के कारण सड़कों पर ब्लैक आईस की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में इन दिनों कई स्थानों पर पानी जमा हुआ है, जिसके कारण वाहन फिसल रहे हैं.
WATCH LIVE TV