नगर परिषद नैनादेवी में अध्यक्ष के रूप में दिशा शर्मा और उपाध्यक्ष के रूप में भरत गौतम की हुई ताजपोशी
Himachal Pradesh News: बिलासपुर स्थित नगर परिषद नैनादेवी की अध्यक्ष बनी दिशा शर्मा और उपाध्यक्ष पद पर भरत गौतम की ताजपोशी की गई है. इस खास अवसर पर दोनों ने अपने क्षेत्र के विकास की बात कही है.
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित नगर परिषद नैनादेवी में अध्यक्ष के रूप में दिशा शर्मा और उपाध्यक्ष के रूप में भरत गौतम की ताजपोशी हुई है, वहीं नैनादेवी नगर परिषद की नवनियुक्त अध्यक्ष दिशा शर्मा और उपाध्यक्ष भरत शर्मा ने अन्य पार्षदों सहित मां नैनादेवी मंदिर की परिक्रमा की और अपने समर्थकों के साथ मां नैनादेवी के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना भी की है. वहीं नगर परिषद पार्षदों द्वारा दिशा शर्मा को अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई भी दी.
वहीं नगर परिषद नैनादेवी अध्यक्ष दिशा शर्मा ने कहा कि वह सभी पार्षदों के साथ मिलकर नैनादेवी क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी. साथ ही उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष चुने जाने के लिए सभी पार्षदों का आभार जताते हुए मां नैनादेवी के आशीर्वाद से क्षेत्र के चहुमुखी विकास करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Loksabha Chunav में हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत- राजेश धर्माणी
दिशा शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं और हमेशा रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह सभी पार्षदों के विश्वास पर खरा उतरते हुए सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि वह मौजूदा समय में जो भी विकास कार्य नगर परिषद द्वारा किए जा रहे हैं उन पर ध्यान देते हुए उन सभी कार्यों को जल्द ही पूरा करवाएंगी और अन्य विशेष कार्य जो भी हाउस में सामने आएंगे उन्हें भी सभी की सहमति से हल करने का प्रयास करेंगी.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों पर किया पलटवार
वहीं, नगर परिषद नैनादेवी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष भारत गौतम ने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से उनकी उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए सभी के साथ मिलकर अहम भूमिका अदा करते हुए शक्तिपीठ श्री नैनादेवी की नगरी को विकास की दृष्टि से आगे लेकर जाएंगे. इस दौरान उन्होंने मंदिर न्यास द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को मां नैनादेवी की चुन्नरी भेंट कर समान्नित भी किया गया है.
WATCH LIVE TV