HRTC News: सैलानियों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली से मनाली तक आराम से कर सकेंगे सफर
HRTC Volvo Bus Service: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में यातायात सुविधा काफी प्रभावित हुई थी. यहां कई सड़कों पर बस सेवा ठप हो गई थी, लेकिन अब काफी समय बाद HRTC ने वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी है.
संदीप सिंह/मनाली: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद मंडी से मनाली तक सड़कों की बदहाली ने जिला कुल्लू के तमाम लॉन्ग रूट्स पर बस सेवा ठप कर दी थी. पिछले दो महीनों से सैलानियों संग यात्रियों को मनाली से दिल्ली और चंडीगढ़ से मनाली तक लग्जरी बस सेवा नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
इन रूट्स पर शुरू हुई वॉल्वो बस सुविधा
प्रदेश में आई आपदा के बाद अब HRTC ने दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार से मनाली से लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी है. दिल्ली से पांच, चंडीगढ़ से तीन और हरिद्वार से एक वॉल्वो बस दोनों ओर डेस्टिनेशन के लिए चलेंगी. बता दें, कुल्लू-मनाली पर्यटन के लिए वॉल्वो बस सेवा लाइफ लाइन है. ऐसे में यह सेवा बहाल होने से पर्यटक मनाली की खूबसूरत वादियों तक का सफर आराम से कर सकेंगे.
WATCH LIVE TV