संदीप सिंह/मनाली: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद मंडी से मनाली तक सड़कों की बदहाली ने जिला कुल्लू के तमाम लॉन्ग रूट्स पर बस सेवा ठप कर दी थी. पिछले दो महीनों से सैलानियों संग यात्रियों को मनाली से दिल्ली और चंडीगढ़ से मनाली तक लग्जरी बस सेवा नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रूट्स पर शुरू हुई वॉल्वो बस सुविधा
प्रदेश में आई आपदा के बाद अब HRTC ने दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार से मनाली से लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी है. दिल्ली से पांच, चंडीगढ़ से तीन और हरिद्वार से एक वॉल्वो बस दोनों ओर डेस्टिनेशन के लिए चलेंगी. बता दें, कुल्लू-मनाली पर्यटन के लिए वॉल्वो बस सेवा लाइफ लाइन है. ऐसे में यह सेवा बहाल होने से पर्यटक मनाली की खूबसूरत वादियों तक का सफर आराम से कर सकेंगे. 


WATCH LIVE TV