समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश से उद्योगों के पलायन के मुद्दे को लेकर बीते दिन विपक्ष ने विधानसभा सदन में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और आज भी विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि बीबीएन में सरकार की मिलीभगत से बिचौलियों से परेशान होकर उद्योग पलायन कर रहें हैं. सरकार कह रही है कि वे अपनी शर्तों पर प्रदेश में निवेश लाएंगे, लेकिन सरकार बताए कि वे कौन सी शर्ते लाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में अटल बिहारी वाजपेई सरकार का बड़ा योगदान
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को स्थापित करने में केंद्र की अटल बिहारी वाजपेई सरकार का बड़ा योगदान रहा है. उसके बाद पीएम मोदी ने बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी सौगात हिमाचल को दी हैं, लेकिन उन लोगों का जिक्र करने की बजाय सदन में एक विधायक के परिवार का जिक्र किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: धर्मशाला पुलिस टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


सीएम सुक्खू के दुबई दौरे को लेकर कहा...
बीबीएन में एक बड़ा मुद्दा हो गया है, जिसे लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. उद्योगपतियों के ऊपर ऐसी शर्तें लगाई जा रही हैं, जिससे विवश होकर वे बिचौलियों के पास आएं. सरकार में कुछ ऐसे लोग बैठ गए हैं, जिनके कारण स्थापित उद्योग हिमाचल प्रदेश से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. निवेश लाने के लिए मंत्री और सीएम दुबई घूमकर आ गए हैं, लेकिन किन-किन औद्योगिक घरानों से मिले इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं. इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से शादियों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. 


ये भी पढ़ें- HP Vidhansabha सत्र में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गिनवाईं सरकार की खूबियां


वहीं, बजट सत्र के 7वें दिन यानी कल विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दोस्तों और चुनिंदा लोगों पर लूट मचाने के आरोप लगाए थे. उन्होंने सरकार के पहले बजट को झूठ की गारंटी और दूसरे बजट को लूट की गारंटी वाला बजट बताया था. वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो बजट पेश कर चुके हैं, लेकिन दोनों बजट में कोई भी गारंटी पूरी किए जाने का जिक्र नहीं किया गया.     


WATCH LIVE TV