Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हालात काफी खराब हैं. हर जगह पानी भरा हुआ है. प्रदेश में हुई बारिश के कारण काफी नुकसान भी हुआ है. इस बीच कई लोगों को मकान ढह गए तो कई लोगों की जान भी चली गई. इन हालातों को देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, हिमाचल प्रदेश में अभी भी बारिश का दौर जारी है. हाल ही में आई इस आपदा के बाद 4691 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रदेश की 681 सड़कें और पानी की 5203 स्कीमें ठप हो गई हैं. प्राकृतिक आपदा से अभी तक चल-अचल संपत्ति को 4414.95 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है जबकि बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसी अलग-अलग दुर्घटनाओं में करीब 125 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कुछ लोगों के घर भी बह गए हैं. 


WATCH LIVE TV