Weather News: जनवरी की ठंड़ में शिमला का बढ़ा तापमान, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 से 7 डिग्री तक उछाल
Himachal Pradesh Weather News: दिल्ली एनसीआर में चल रही शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में तापमान में गिरावट आने की बजाय उछाल देखी जा रही है.
Himachal Pradesh Weather News: जनवरी की कड़कड़ाती ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी हो रही है. इसके बावजूद यहां के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां तापमान कम होने की बजाय बढ़ता दिखाई दे रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से 4 से 7 डिग्री तक उछाल दर्ज की गई है.
अब तक के इतिहास में शिमला का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया 3 जनवरी 2025
05 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू होगी. शिमला में लगभग 19 साल बाद जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा 22 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि इससे पहले 30 जनवरी 2006 को 21.4 डिग्री अधिकतम तापमान शिमला में दर्ज किया था. 3 जनवरी 2025 का दिन अब तक के इतिहास में शिमला का सबसे गर्म दिन दर्ज हो गया है. इसी तरह से 2001 और 2009 के बाद शिमला में 11.5 और मनाली में 12.7 डिग्री न्यूनतम तापमान जनवरी महीने में दूसरा उच्चतम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
Himachal Pradesh के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने स्क्रैप पॉलिसी को लेकर कहा...
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी रात को प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान लगाया है, जिसका असर 6 जनवरी को व्यापक रूप से देखने को मिलेगा. ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
शिमला पहुंचे सैलानियों ने बर्फबारी को लेकर कहा...
वहीं, शिमला पहुंच रहे सैलानियों ने बताया कि वह बर्फबारी का अनुमान लगाकर शिमला पहुंचे थे, लेकिन यहां तापमान काफी ज्यादा है, लेकिन खूबसूरत वादियों में सुकून है.
WATCH LIVE TV