Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से अब राजस्थान के जयपुर के लिए हवाई उड़ान शुरू हो गई है. ऐसे में इस उड़ान का अब शुभारंभ कर दिया गया है और जयपुर से भुंतर 56 यात्री हवाई उड़ान के माध्यम से पहुंचे. इसके अलावा भुंतर से भी 21 यात्री जयपुर के लिए रवाना हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, यह हवाई उड़ान हफ्ते में सिर्फ 2 दिन होगी, वही इस हवाई उड़ान से अब राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा और सैलानियों को काफी कम कीमत में हवाई उड़ान का भी मजा मिलेगा. 


बता दें, भुंतर हवाई अड्डा से मात्र 2500 रुपए में सैलानी अब जयपुर का सफर पूरा कर पाएंगे. इससे पहले राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर जाने के लिए यात्रियों को अधिकत्तर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता था और टैक्सी में उन्हें 35,000 से अधिक का किराया खर्च करना पड़ता था. ऐसे में अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है. 


इस हवाई सेवा के शुरू होने से यात्री जयपुर से कुल्लू और कुल्लू से जयपुर का सफर कम समय और कम पैसों में कर सकेंगे. यह हवाई सेवा सोमवार और बुधवार को जारी रहेगी और 55 मिनट के सफर में एलायंस एयर का 71 सीटर विमान जयपुर से सुबह 8.20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10.15 पर लैंड करेगा. 


 दीपावली से पहले ही दिल्ली की हवा खराब! नोएडा और गाजियाबाद में खतरनाक जोन में पहुंचा AQI


वहीं, 20 मिनट रुकने के बाद 10.35 बजे सुबह वापस उड़ान भरेगा और 12.40 पर जयपुर पहुंचेगा. एलाइंस एयर के स्थानीय मैनेजर मनीष ने कहा कि पिंक सिटी के लिए नई हवाई सेवा आरंभ हो गई है और हफ्ते में 2 दिन यह सेवा जारी रहेगी.