Himachal Weather: लंबे समय के बाद हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा है. सोमवार को प्रदेश भर में कई जिलों में धूप खिली. हालांकि, डलहौजी और कांगड़ा जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. वहीं, मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक यानी 11 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Viral Video: बंदर के इस अंदाज को क्या कहेंगे आप, देखें वीडियो


सोमवार को राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ रहा. लोगों को धूप निकलने से काफी राहत मिली. कई दिनों बाद शहर में निकली धूप से लोगों के चेहरे खिल गए. हालांकि, पिछले महीने से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सोमवार तक प्रदेश मे 39 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. कुल्लू में 9, चंबा में 8, कांगड़ा में 12, मंडी में 6, शिमला-सोलन में 2-2 सड़कें पूरी तरह से बंद हैं. 


Sunday Totke: रविवार के दिन जरूर करें ये काम, खुल जाएगी आपकी किस्मत!


वहीं, बिजली ट्रांसफार्मर भी कई जगहों के अभी तक बंद हैं. इसके साथ ही सोमवार को सात मकान और 15 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं जहां एक तरफ धूप निलकी, तो कई जिलों में बारिश का दौर जारी था. इन सब के बीच प्रशासन लगातार लोगों को कहीं बाहर और पहाड़ों पर नहीं घूमने के लिए अलर्ट कर रहा है. साथ ही लोगों से नदी-नालों के पास नहीं जाने को लेकर चेतावनी भी जारी किया है. 


मंडी 19.5, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 21.9, चंबा 19.7, डलहौजी 15.0, शिमला में न्यूनतम तापमान 15.4, सुंदरनगर 19.0, भुंतर 17.7, कल्पा 10.6, धर्मशाला 18.2, ऊना 22.5, नाहन 21.9, जुब्बड़हट्टी 18.8, कुफरी 13.6, रिकांगपिओ 14.6, पांवटा साहिब 23.0, केलांग 10.0, पालमपुर 18.0, सोलन 18.6, मनाली 15.4, कांगड़ा 21.5, और कसौली में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शिमला में अधिकतम तापमान 24.1, धर्मशाला 27, कांगड़ा 28.6, भुंतर 31.9, सुंदरनगर 31.1, ऊना 36, कल्पा 23.5, जुब्बड़हट्टी 26.2 और  नाहन में 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


Watch Live