Himachal Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश (Rain in India) ने दस्तक दे दी है. धीरे-धीरे मॉनसून (Monsoon in India) सभी राज्यों में एंट्री कर लेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Rain News) में बरसात का दौर जारी ही है. मौसम विभाग केंद्र शिमला (Shimla Mausam Vibhag) ने राज्य में दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट (Yellow Alert in Himachal Pradesh) भी जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HRTC News: हिमाचल प्रदेश में बस से सफर करना हुआ सस्ता, HRTC ने घटाया किराया


इस हफ्ते में हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है.  विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई भागों में 7 जुलाई तक जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं, 5 और 6 जुलाई के लिए विभाग ने  भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.  बीते कुछ दिनों की बात करें, तो राज्य में मानसून कमजोर रहा. हालांकि, इस हफ्ते एक बार से लोगों को भारी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. 


Sawan Pradosh Vrat 2023: इस बार सावन में कितने प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं? जानें शुभ मुहूर्त


इतना ही नहीं बारिश के कारण कई सारे नदियों के पानी बढ़ गए हैं. चिनाव नदी का जलस्तर बढ़ने से जसरथ गांव के बगीचों व खेतों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जसरथ गांव में नदी किनारे कई खेत व बगीचे तालाब बन गए हैं. जिससे किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. 


जानें आज का न्यूनतम तापमान 
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.6, डलहौजी 15.3, भुंतर 18.7, धर्मशाला 20.2, सुंदरनगर 22.7, कुकुमसेरी 11.3, पालमपुर 19.5, ऊना 24.0, नाहन 22.7, सोलन 20.5, रिकांगपिओ 17.8, कल्पा 13.8, मनाली 15.9, कांगड़ा 22.2, मंडी 22.4, बिलासपुर 23.0, जुब्बड़हट्टी 19.4, कुफरी 14.8, नारकंडा 13.0, देहरागोपीपुर में 27.0, हमीरपुर 24.8, सेऊबाग 19.0, धौलाकुआं 26.5, चंबा 21.8, बरठीं 24.6, मशोबरा 16.2, सराहन 17.0 और केलांग 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


ये है आज का अधिकतम तापमान
ऊना में अधिकतम तापमान 38.0, शिमला 24.6 , सुंदरनगर 32.5, कल्पा 26.2, धर्मशाला 27.5, ऊना 38.0, नाहन 28.8, केलांग 26.5, रिकांगपिओ 31.5, बरठीं 35.0,  धौलाकुआं 33.6, मंडी 33.2, मनाली 27.9, चंबा 33.3, बिलासपुर 34.0, सोलन 29.5, कांगड़ा 31.7, डलहौजी 23.9, जुब्बड़हट्टी 26.5, कुफरी 19.8, कुकुमसेरी 29.1, हमीरपुर 33.4 और बरठीं में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.