Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के कारण समूचा देश शीत लहर की चपेट में आ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bhupinder Singh Hooda: प्रतिभा सिंह के बयान पर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, देखें


प्रदेश में पश्चमी विक्षोभ के कारण लाहौल स्पीति व चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी आरंभ हो गई है.  मध्यवर्ति व मैदानी क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.  जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर 3 मार्च तक देखने को मिलेगा. वहीं, मौसम विभाग ने 1 और 2 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गत रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. सुबह लहौल स्पीति के हंसा में 5 सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई है . 


Himachal News: हिमाचल में कांग्रेस और BJP के समर्थकों में जोरदार हाथापाई, पुलिस से भी धक्का मुक्की!


कांगड़ा,  हमीरपुर, बिलासपुर सहित मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कल तक तक रहेगा, जिसके चलते जिला चंबा ,लहौल स्पीति, कांगड़ा,ऊना, शिमला हमीरपुर के एक दो स्थानों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 4 मार्च से ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. फिलहाल बारिश और बर्फबारी से तापमान में 6 से 8 डिग्री तक गिरावट आई है.