Himachal Weather Update: हिमाचल में लोगों को अलगे कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 26 जून तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि, 27 और 28 जून को पूरे राज्य में बारिश होने के आसार हैं. बीते कुछ दिनों से राज्य में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 जून के बाद ही प्रदेश में मानसून के शुरू होने की उम्मीद जताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPS तपन डेका बने आईबी चीफ, रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल का बढ़ा कार्यकाल


बता दें,  राज्य के तमाम जिले जैसे ऊना, बिलापुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. ऐसे में राजधानी शिमला के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.  ऐसे में मौसम विभाग ने अलगे 2 दिन के अंदर राज्य में बारिश होने के आसार जताए हैं. 


जानें सभी जिलों का तापमान 
क्षेत्र (अधिकतम/न्यूनतम)
बिलासपुर: 36.5, 22.0
कांगड़ा: 35.9, 20.4
हमीरपुर: 35.9, 18.9
ऊना: 35.4, 20.2
चंबा: 33.7, 19.2
धर्मशाला: 32.5, 19.7
सोलन:  32.0, 17.2
कल्पा:  27.1, 10.6    
शिमला: 26.4, 16.6
केलांग: 22.1, 7.3


Watch Live