केंद्र ने शुक्रवार को आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी (Intelligence Bureau) निदेशक नियुक्त किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र ने शुक्रवार को आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी (Intelligence Bureau) निदेशक नियुक्त किया है. साथ ही खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है.
Special Director Intelligence Bureau IPS officer Tapan Kumar Deka, appointed as Director Intelligence Bureau for a tenure of two years from the date of assumption of the charge of the post or until further orders, whichever is earlier: Govt of India pic.twitter.com/Vs1hxlqNQ2
— ANI (ANI) June 24, 2022
बता दें, तपन डेका असम के तेजपुर से आते हैं और 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अफसर हैं. इस प्रमोशन से पहले तपन डेका अतिरिक्त निदेशक का काम देख रहे थे. साथ ही पिछले 20 सालों से आतंकवादियों और धार्मिक कट्टरपंथ पर नजर लगाए हुए हैं. इसके अलावा साल 2019 में सीएए विरोधी हिंसा के बाद गृह मंत्री ने उन्हें असम भेजा था.
Research and Analysis Wing chief Samant Goel, a 1984 batch Punjab cadre IPS officer, given an extension for a period of one year beyond his present tenure up to June 30, 2023: Govt of India pic.twitter.com/P4afSgeW74
— ANI (ANI) June 24, 2022
आपको बता दें, पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत कुमार गोयल अगले साल यानी की 30 जून 2023 तक एजेंसी के सचिव के रूप में काम करेंगे.
Watch Live