Himachal Weather Update: देश के कई हिस्सों में गर्मी का माहौल बना हुआ है. वहीं बात हिमाचल प्रदेश की करें, तो राज्य में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बीच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण शिमला में दिन में ही अंधेरा छा गया है. वहीं,  कुल्लू में भी आज बारिश हो रही है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं, लाहौल, पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है.  जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही कुल्लू में घियागी और सोझा के बीच भूस्खलन भी हुआ है. ऐसा होने से नेशनल हाईवे-305 अवरुद्ध हो गया है. जिसकी कारण यातायात भी ठप पड़ी है. हालांकि, राहत की बात ये रही कि,  लैंडस्लाइड से कोई हताहत नहीं हुआ.  बीएमओ तीसा ऋषि पुरी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  पहाड़ी से गिरे पत्थर की जद में आने से एंबुलेंस पलटी है.  


Shimla MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए CM सुक्खू और अनुराग ठाकुर कई वार्डों में करेंगे पार्टी का प्रचार


वहीं बता दें, मौसम के लगातार खराब रहने से गर्मी के मौसम में ठंड बढ़ गई है.  ऊपरी इलाकों के लोगों ने फिर से कोट, स्वेटर और जैकेट निकाल दिए हैं.  साथ ही ताजा बर्फबारी के बाद मनाली, जलोड़ी दर्रा में बड़ी मात्रा में सैलानी भी घूमने पहुंच रहे हैं. 


जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.2, भुंतर 11.5, सुंदरनगर 12.5, कल्पा 5.0, ऊना 14.5, नाहन 16.9, केलांग माइनस 0.1, पालमपुर 12.0, धर्मशाला 14.2, सोलन 10.0, देहरागोपीपुर 19.0, कांगड़ा 15.0, मनाली 7.2, मंडी 13.5, मशोबरा 9.4, हमीरपुर 14.0, चंबा 12.0, डलहौजी 11.0, जुब्बड़हट्टी 12.6,  पांवटा साहिब 19.0, बिलासपुर 16.0, कुफरी 7.9, कुकुमसेरी 0.7, नारकंडा 5.2, भरमौर 12.0, रिकांगपिओ 8.5, सेऊबाग 9.0, बरठीं 13.0, सराहन 9.5 और धौलाकुआं 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.