Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में भले ही थोड़ी धूप से लोगों को राहत मिली हो, लेकिन धूप के ठंड का सितम कम नहीं हुआ है . राज्य के ऊना, मंडी, शिमला और सोलन में धूप के बावजूद भी ठंड पड़ रही है.  वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे फिर से तापमान में गिरावट आएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kiara-Sidharth Wedding: 6 फरवरी को जैसलमेर के किले में सात फेरे लेंगे कियारा और सिद्धार्थ, तैयारियां शुरू


हालांकि बर्फबारी के कारण तमाम लोगों की मुसीबते बढ़ गई हैं. कई सारे रास्ते बंद हो गए हैं, तो कहीं ट्रांसफॉर्मर ठप पड़ा है. बता दें, राज्य में फिलहाल 83 ट्रांसफार्मर खराब है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह से बाधित है. 


Nikki Tamboli: निक्की तंबोली ने ब्रा पहन शेयर की बोल्ड वीडियो,फैंस के उड़ गए होश


कई जगहों पर हुई बारिश और बर्फबारी के कारण 185 सड़कें और 83 बिजली ट्रांसफार्मर ठप है. जिसके कारण लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाहर जानें में लोगों को दिक्कत हो रही है. बता दें, लाहौल-स्पीति में करीब 144, चंबा में 12, किन्नौर में 14, शिमला में 22 सड़कों पर आवाजाही ठप रही. वहीं, शिमला में 39, चंबा-मंडी में चार-चार,लाहौल-स्पीति में सात और कुल्लू में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे.


ये है शहर का न्यूनतम तापमान
मनाली-2.6, केलांग- 10.6, कुकुमसेरी-9.1, कल्पा- 2.5, रिकांगपिओ-0.2, नाकंडा-1.5, मंडी- 3.8, सोलन- 3.8, शिमला-  7.4, धर्मशाला-8.2