Himachal Weather: हिमाचल में बीते 24 घंटो में 2MM दर्ज की गई बारिश, चंबा-भरमौर में हुई बर्फबारी
Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा भरमौर कोकसर में 1CM बर्फबारी हुई है. ऐसे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम हो गया है.
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Mausam) के लाहौल-स्पीति (Lahul Spiti Weather Update) जिले के काजा और ताबो में ताजा बर्फबारी (Snowfall in Himachal) दर्ज की गई है. पूरे क्षेत्र ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. सोमवार रात व मंगलवार सुबह हुई ताजा बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के साथ जहां एक तरफ पर्यटक खुश नजर आए. वहीं, शहर के रहने वालों के लिए मुसीबतें बढ़ गई है.
IND vs AUS T20: फ्री में ऑनलाइन कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का तीसरा मैच लाइव
वहीं, किन्नौर (Kinnaur Weather) की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है. उधर, बर्फबारी से पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला, ने राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 1 दिसंबर बारिश-बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है. ऐसे में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में भी ठंड बढ़ेंगी. हालांकि 2 दिसंबर से राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. ये भी संभव है कि दिन में धूप खिली रहे.
यहां जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, भुंतर 6.2, कल्पा 1.2, सुंदरनगर 5.7, धर्मशाला 10.2, ऊना 8.0, पालमपुर 7.5, मनाली 4.4, सोलन 9.5, कांगड़ा 10.1, मंडी 6.8, चंबा 8.7, डलहौजी 8.4, नाहन 11.7, जुब्बड़हट्टी 9.6, कुफरी 5.2, नारकंडा 3.6, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 4.7, सेऊबाग 4.2, बरठीं 9.9, समधो 1.5, पांवटा साहिब 14.0, सराहन 6.0 और देहरा-गोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.