Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तेज अंधड़ के साथ होगी बारिश!
Himachal Weather Update:
Himachal Weather Update: देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली समेत, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार हर तरफ लोग गर्मी से परेशान है. गर्मी के कारण दोपहर के वक्त लोगों का बाहर भी निकला कम हो गया है. वहीं हिमाचल में इसवक्त मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है.
बता दें, मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय कई भागों में आज व कल भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही प्रदेश के कई शहरों में 22 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना भी जताई.
Mahie Gill: जानें कौन हैं रवि केसर? जिसके संग एक्ट्रेस माही गिल ने कर ली शादी
वहीं, राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है. दोपहर के समय बूंदाबांदी भी हुई. वहीं अब अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश और अंधड़ का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शिमला, सिरमौर, सोलन, चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Shehnaaz Gill: ईद पार्टी में शहनाज गिल के लुक ने सबको बनाया दीवाना, देखें फोटो
जानें जिलों का न्यूनतम तापमान
बता दें, शिमला में न्यूनतम तापमान 16.4, भुंतर 13.0, सेऊबाग 11.7, कल्पा 7.4, धर्मशाला 13.2, ऊना 17.4, नाहन 18.3, केलांग 3.8, सोलन 13.6, डलहौजी 15.9, मनाली 12.0, कांगड़ा 18.7, पालमपुर 20.0, सुंदरनगर 15.2, मंडी 16.6, रिकांगपिओ 11.3, बिलासपुर 19.5, हमीरपुर 16.0, चंबा 16.6, जुब्बड़हट्टी 17.6, कुफरी 14.2, कुकुमसेरी 15.9, नारकंडा 11.5, भरमौर 12.0, धौलाकुआं 17.2, बरठीं 13.9, मशोबरा 15.7, पांवटा साहिब 21.0, सराहन 13.0 और देहरागोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Watch Live