Rain in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से मौसम ठीक चल रहा था. हालांकि एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे. वहीं शाम होते-होते कई जगहों पर हल्की बू्ंदाबांदी होने लगी. इसके साथ ही कई और इलाकों में ऐसा ही मौसम बना हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंजली अरोड़ा का लेटेस्ट गाना हुआ वायरल, दुल्हन की तरह सजकर पति के गाया ये Song!


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 13 अक्टूबर तक प्रदेश में इस तरह से मौसम खराब रहने वाला है. शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.6, मंडी 29.8, बिलापुर में 29.2, हमीरपुर में 27.5, शिमला में 22.4, कांगड़ा 28.1 और धर्मशाला में 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.  


 Indian Air Force Day 2022: पहली बार दिल्ली की जगह चंडीगढ़ में मनाया जाएगा 'वायुसेना दिवस'


वहीं, राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह मौसम खराब मौसम के चलते दिल्ली से हवाई जहाज भी यहां आया. बता दें, शिमला सहित जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के आसपास शुक्रवार सुबह 10 बजे तक धुंध छाई रही. 


इसके साथ ही आपको बता दें, कि सिर्फ शिमला ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में 2 दिनों से मौसम खराब बना हुआ है. कई इलाकों में शनिवार सुबह से लगातार बारिश भी हो रही है. 


Watch Live