Himachal Weather Update: हिमाचल में नहीं थम रहा बारिश और बर्फबारी का दौर, 3 दिन के लिए अलर्ट जारी
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम सही होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम सही होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान उच्च पर्वतीय भागों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. जबकि अन्य भागों में बारिश हो सकती है.
अब हिमाचल में आसानी से मौसम बिगड़ने से पहले जान लेगें Weather का हाल, लोगों को मिलेगी राहत
वहीं इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, 29 मार्च को भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में प्रदेश में 3 अप्रैल तक मौसम खराब बना रह सकता है. हालांकि, आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है.
ये है तापमान-
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, भुंतर 7.2, कल्पा 1.0, ऊना 11.2, सुंदरनगर 9.2, नाहन 14.1, केलांग माइनस 3.2, पालमपुर 8.0, सोलन 7.6, मनाली 4.0, धर्मशाला 11.2, कांगड़ा 11.0, मंडी 9.4, बिलासपुर 12.5, जुब्बड़हट्टी 10.0, हमीरपुर 10.9, चंबा 10.6, डलहौजी 7.7, कुफरी 5.8, नारकंडा 3.7, रिकांगपिओ 4.0, धौलाकुआं 11.7, बरठीं 10.4, पांवटा साहिब 14.0, कुकुमसेरी माइनस 1.1 और सराहन में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Avalanche: हिमाचल में लाहौल स्पीति के पास हिमस्खलन, हवा में 5 मिनट तक दिखा बर्फ का भयंकर बवंडर
वहीं बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को सफर ना करने की सलाह दी जा रही है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है. जिसका असर पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.
Watch Live