Nalagarh News: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, ट्रक मालिक का एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने किया पीछा
Himachal Pradesh Crime News: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ बद्दी में कार सवार 12 दर्जन से ज्यादा युवाओं ने शादी समारोह से घर लौट रहे एक ट्रक मालिक का पीछा करते हुए उस पर हमला करने की कोशिश की. इसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
नंदलाल/नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत हरिपुर में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है, जहां एक ट्रक मालिक हरिपुर में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जब वह स्कूटी से अपने घर की ओर जाने लगा तो दो कारों में सवार आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं ने उसका पीछा किया और उस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक मालिक अपनी सूझबूझ से जैसे-तैसे अपने घर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद भी कार सवार युवक कई घंटों तक उसके घर के बाहर चक्कर लगाते रहे, लेकिन जब आरोपियों को ट्रक मालिक नहीं मिला तो उन्होंने ट्रक के साथ जमकर तोड़फोड़ की.
इसके बाद भी आरोपी ट्रक मालिक के घर के बाहर लगातार चक्कर लगाते रहे, जिसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह दो कारों में सवार होकर आरोपी आते हैं और पहले रैकी करते हैं, इसके बाद घर की तरफ आने के बाद वापस फिर ट्रक की ओर चले जाते हैं और फिर ट्रक के साथ तोड़फोड़ करके वापस चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Love Jihad: प्यार, धर्म परिवर्तन और शारीरिक शोषण, Love Jihad का यह मामला सुन हर कोई दंग
पीड़ित ने की न्याय की मांग
पीड़ित ट्रक मालिक अवतार सिंह ने इस बारे में पुलिस थाना मानपुर में शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है, वहीं ट्रक के नुकसान के मुआवजे की भी गुहार लगाई है. इसके साथ ही ट्रक मालिक ने यह भी कहा है कि अगर उसे और उसके परिवार के किसी भी सदस्य को किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान होता है तो इसके लिए यह सभी आरोपी ही जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ें- Bollywood फिल्म से इंस्पायर होकर लड़की ने बॉयफ्रेंड संग किया घिनौना अपराध
वहीं, थाना प्रभारी ललित ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस लगातार इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
WATCH LIVE TV