HPBOSE 10th Result: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
HPBOSE 10th Result 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया . ऐसे करें रिजल्ट चेक.
HPBOSE 10th Result 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. ऐसे में इस खबर में जानिए कैसे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है. 91,440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. जिसमें से 81,732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं 7,534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं.
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया था कि दसवीं कक्षा के परिणाम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दोपहर 2:30 बजे के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. विद्यार्थी बोर्ड की बेवसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें अपना 10वीं का रिजल्ट?
1. सबसे पहले आप हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org/Result.aspx पर जाएं.
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
4. अब आप यहां मांगी जा रही जानकारी डिटेल जैस अपना रोल नंबर सबमिट करें.
5. ऐसा करते ही आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
6. आगे की जरूरत के लिए आप चाहे तो अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.
Landslide: हिमाचल में अंधड़, बारिश और तूफान ने मचाई तबाही! पेड़ गिरने से 1 की मौत, कई घायल
आपको बता दें, स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में टर्म प्रक्रिया को शुरू किया गया है. इसमें बोर्ड कक्षाओं की दो टर्मों में परीक्षाएं होती हैं. पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर माह में हुई थीं, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च माह में हुईं.
प्रदेश भर में 90 हजार के लगभग के करीब विद्यार्थियों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी है. जिसके लिए बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश में 2,200 से अधिक परीक्षा केंद्रों को बनाया गया था.