HPBOSE 12th Result 2023 News LIVE: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स टर्म 2 परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया है. बता दें, आप बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए पहले वेबसाइट के होम पेज पर जाएं. यहां HPBOSE 12th Result 2023' पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सब्मिट पर क्लिक कर दें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. बता दें, प्रदेश भर में करीब 1,03,932 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षा दी थी, जिसके लिए प्रदेश में 2200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें, बोर्ड की ओर जारी परिणामों के अनुसार, इस साल कुल 79.74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.


ये भी पढे़ें- Driving Licence: कैसे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं? यहां जानें पूरी डिटेल


13,000 से अधिक बच्चों की आई कंपार्टमेंट 
बता दें, बोर्ड की ओर जारी किए गए परिणाम के अनुसार, इस साल कुल 79.74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले कम है. पिछले साल 2022 में कुल 93.8 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस साल जारी रिजल्ट के अनुसार, 1,05,369 छात्रों में से 83,418 छात्र पास हुए हैं, जबकि 13,000 अधिक बच्चों की कंपार्टमेंट आई है. 


ये भी पढ़ें- कान्स फिल्म फेस्टिवल में Mrunal Thakur की साइड कट ड्रेस से फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें, देखें फोटो


इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप 
इस साल हिमाचल बोर्ड 12वीं क्लास टर्म 2 की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम की तर्निजा शर्मा ने टॉप किया है, जबकि साइंस स्ट्रीम में ओजसविनी उपमन्यू ने 98.6 प्रतिशत अंकों से टॉप किया है. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में वृंदा ठाकुर ने 98.4 प्रतिशत अंकों से टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.  


WATCH LIVE TV