Lahaul Spiti: 11वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया आईस हॉकी रिंक
Ice Hockey Championship 2024: लाहौल स्पीति में आज से 11वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 का आगाज होने जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
संदीप सिंह/लाहौल-स्पीती: आईस हॉकी एसोसियेशन ऑफ इंडिया, आईस हॉकी ऑफ लाहौल-स्पीति और स्पीति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी यानी आज से 24 जनवरी तक लाहौल स्पीति में महिला व पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पुरुष वर्ग की छह टीमें और महिला वर्ग में पांच टीमें शामिल हैं.
11वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 में ये टीमें ले रहीं हिस्सा
पुरुष वर्ग की 11वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 में आर्मी टीम, आईटीबीपी, यूटी लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा ले रही हैं, वहीं महिला वर्ग में 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 में हिमाचल प्रदेश, आइटीबीपी, यूटी लदाख, तेलंगाना और राजस्थान की टीम हिस्सा ले रही हैं.
ये भी पढ़ें- JOA-IT पोस्टकार्ड 817 के अभ्यार्थी बीते 4 साल से कर रहे नौकरी मिलने का इंतजार
स्पीति में शीतकालीन खेलों को दिया जा रहा बढ़ावा
एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने बताया कि इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा आईस हॉकी रिंक काजा में किया जा रहा है. स्पीति में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. पहले सिर्फ लद्दाख में शीतकालीन गेम्स हुआ करती थीं, लेकिन अब स्पीति में भी धीरे-धीरे आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है.
ये भी देखें- Youth Olympic Games 2024 में भारत की मेजबानी कर रहे मनाली के अल्पाइन स्कीयर साहिल ठाकुर
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया आईस हॉकी रिंक
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, यहां आईस हॉकी रिंक तैयार किया गया है. इस बार लालूगं, रंगरीक, सगनम, लोसर और सिचलिंग में आइस हॉकी रिंक तैयार करके एक महीने के बेसिक कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें हर कैंप में पंजीकृत बच्चों की सख्यां 100 से अधिक है. बेसिक कैंप के बाद बच्चों को एडवांस कैंप के लिए चयनित किया जाएगा है.
WATCH LIVE TV