Weather Alert: लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
Weather Alert: शिमला के वरिष्ठ IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा के अनुसार, 19 तारीख यानी की मंगलवार से हिमाचल प्रदेश में बारिश के बढ़ने की संभावना है.
Weather Alert: मानसून ने देश के तमाम राज्यों में दस्तक दे दी है. बरसात का प्रकोप इतना है कि कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जहां, लोगों को अपना जीवन बिताना मु्श्किल हो गया है. वहीं कुछ राज्यों में बारिश से लोग खुश हैं और बरसात का आनंद उठा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Priyanka Chopra Birthday Photo: प्रियंका चोपड़ा आज मना रहीं अपना 40वां बर्थडे, फैंस ने जमकर दी बधाई
IMD ने जारी की बारिश के बढ़ने की संभावना
शिमला के वरिष्ठ IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा के अनुसार, 19 तारीख यानी की मंगलवार से हिमाचल प्रदेश में बारिश के बढ़ने की संभावना है, जो 22 तारीख तक जारी रहेगी. इस दौरान सिर्फ 2 ज़िलों लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हालांकि, हिमाचल के कई शहरों में लगातार बारिश हल्की-हल्की हो रही है. वहीं, कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण लोग परेशान भी चल रहे हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया है. यहां तक की नालों का पानी भी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है.
Watch Live