IND vs AUS T20: बेंगलुरु में होगा भारत vs ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टी20 मैच, जानें मोबाइल पर कैसे देखें लाइव
IND vs AUS 5th T20: टीम इंडिया कल यानी 3 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेलगी. इस खबर में जानिए आप कैसे अपने मोबाइल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टी20 लाइव मैच देख सकते हैं.
IND vs AUS 5th T20 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20) के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मैच कल यानी 3 दिसंबर को खेला जाएगा. ऐसे में जानिए आप कैसे इस पांचवे और आखिरी मैच को अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं.
बता दें, भारत ने इस सीरीज के चार में से तीन मैच पर जीत हासिल कर लिया है. ऐसे में पांचवां टी20 मैच केवल एक औपचारिकता ही रह गया है. हालांकि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है और ऑस्ट्रेलिया टीम भी एक टक्कर के लिहाज से जीत हासिल कर सकती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पांचवां मुकाबला शुक्रवार को 3 दिसंबर को खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच की सीरीज का पांचवां मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच की सीरीज का पांचवां मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा और टॉस 6.30 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच की सीरीज का पांचवां मुकाबला आप कलर्स सिनेप्लेक्स , स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आप ऑनलाइन जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.