IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका टी-20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम किए घोषित
IND vs SA India Squad: भारत और साउथ अफ्रीका टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारत के टीमों के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. जानें नाम
IND vs SA T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है. ऐसे में वहां भारतीय क्रिकेट टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसे लेकर आज बीसीसीआई खिलाड़ियों के नामों पर घोषणा की है. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को व्हाइट बॉल लेग के लिए आराम दिया गया है. हालांकि, टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे.
बता दें, इस दौरे में सबसे पहले टी-20 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के आगामी सभी प्रारूप दौरे के लिए टीम इंडिया की टीम चुनने के लिए पुरुष चयन समिति की गुरुवार को नई दिल्ली में बैठक हुई. भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी.
India’s squad for 2 Tests:
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा.
India’s squad for 3 T20Is:
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
India’s squad for 3 ODIs:
3 वनडे के लिए भारत की टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.