Sirmaur News: सिरमौर जिला में 78वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित हुआ. पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण किया देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यातिथि मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश व प्रदेश वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की आजादी और आजादी के बाद देश की सुरक्षा में हिमाचल के वीर जवानों का भी विशेष योगदान रहा. 


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवार जनों के हितों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और हमेशा ही इनका मान सम्मान किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है और आज अग्रणी पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश की गणना की जाती है.


उन्होंने कहा हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले 10 सालों के भीतर हिमाचल प्रदेश देश का सबसे मजबूत राज्य बनेगा. प्रदेश सरकार द्वारा जो गारंटियां प्रदेश की जनता को दी गई थी. उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है.


78वें स्वतंत्रता दिवस पर बिलासपुर में मंत्री यादविंदर गोमा ने किया ध्वजारोहण, महान सपूतों को किया नमन


जहां गत वर्ष आपदा के समय में सरकार ने हर प्रभावित तक मदद पहुंचाई. वहीं इस बार भी मानसून के बीच हिमाचल प्रदेश में जान माल को भारी नुकसान हो रहा है और उसे लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से जुड़े छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुरेश कश्यप, विधायक पावंटा साहिब सुखराम चौधरी, विधायक नाहन अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे. 


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नुरपूर