Har Ghar Tiranga: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में तैयारियां में चल रही हैं. भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने की खुशी में लोग आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इस बीच मंगलवार को भारतीय सेना ने हिमाचल प्रदेश में 75 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यह ध्वज राइजिंग स्टार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने फहराया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CWG 2022: पंजाब की हरजिंदर कौर ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में 71 किग्रा भार वर्ग में जीता ब्रॉन्ज


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों ने इस दौरान एक प्रस्तुति में तिरंगे से जुड़े स्थानीय युवाओं के गौरव को प्रदर्शित किया. इसके साथ ही राइजिंग स्टार कोर के जीओसी ने सभा को संबोधित किया और लोगों को देश की अखंडता, समृद्धि और सुरक्षा के लिए संकल्प लेने की भी अपील की. 


Himachal Weather: हिमाचल में बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट, लैंडस्लाइड से कई घंटे बंद रहा हाईवे


इस खास मौके पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह, डाग डिविजन के जीओसी मेजर जनरल एम.पी. सिंह, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ डंडिया के प्रमुख मेजर जनरल आशिन कोहली सहित कई लोग मौजूद थे. 


Watch Live