International Lavi Mela 2024: इन महिलाओं के लिए मार्गदर्शक बना अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला, आशा अनुरूप हो रही आमदनी
International Lavi Fair 2024: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला मार्गदर्शक बना है. मेला मैदान में सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराए गए फ्री स्लॉट से महिलाओं को आशा अनुरूप आमदनी हो रही है.
विशेषर नेगी/रामपुर बुशहर: शिमला जिला के रामपुर मे चल रहे अंतरराष्ट्रीय लवी मेला में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद और पकवान लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. विशुद्ध रूप से जैविक एवं औषधि गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थों को लोग बड़े चाव से खा रहे हैं.
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी रामपुर विकासखंड की महिलाओं को लवी मेला में सरकार की ओर से निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए गए थे ताकि ग्रामीण महिलाएं अपने पारंपरिक उत्पादों को प्रचारित करने के साथ-साथ लोगों से सीधा संपर्क कर व्यवसाय का रास्ता खोजें.
The Delhi Files: 'द दिल्ली फाइल्स' लाने की तैयारी कर रहे विवेक रंजन अग्निहोत्री
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि लवी मेला में उनके उत्पाद हाथों-हाथ बिक रहे हैं. उनके द्वारा तैयार किए गए पकवानों की भी जबरदस्त मांग है. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान जहां लोगों को पारंपरिक विलुप्तप्राय अनाजों के औषधीय गुणों के बारे में बताया जा रहा है, वहीं ग्रामीण महिलाओं को इन उत्पादों को तैयार करके स्वरोजगार का रास्ता चुनने की सीख मिल रही है, जिससे महिलाएं गांव में बैठकर आय सृजन का सबसे सशक्त माध्यम अपना सकें.
तकलेच पंचायत के खन्नोटू गांव की रीना कुमारी ने बताया कि एनआरएलएम की ओर से उन्हें लवी मेले में फ्री में स्टॉल उपलब्ध कराया गया है, जिसमें रामपुर खंड की हर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के उत्पाद लाए गए हैं. समूहों द्वारा ज्यादातर जैविक उत्पाद लाए गए हैं. मेले में उनके उत्पादों की मांग इतनी है कि अधिकतर उत्पाद बिक चुके हैं.
Alia Bhatt ने पति रणबीर, बेटी राहा और परिवार के नाम से सजाया क्रिसमस ट्री
दूर-दराज दरकाली गांव की रहने वाली चेतना नेगी ने बताया कि एनआरएलएम के तहत मेला मैदान में फ्री स्टॉल उपलब्ध कराया गया है, जिसमें वह जैविक उत्पाद एवं खाद्य प्रदार्थ बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके अधिकतर उत्पाद एक ही दिन में बिक गए थे. वे ग्रामीण महिलाओं को भी सजग करना चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा पारंपरिक अनाजों को उगाएं. इससे जहां लोगों को निरोग आहार मिलेगा वहीं, रोजगार के भी अवसर प्रदान होंगे.
WATCH LIVE TV