International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरे देश में हर किसी ने योग किया है. साथ ही साथ लोगों को योग के प्रति जागरूक भी किया. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इस मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम हुए. बता दें, बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश में 4.19 लाख प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने योग किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TMKOC: यौन शोषण के आरोप में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असीत मोदी पर केस दर्ज


आयुष विभाग के 35 अस्पतालों और 1,185 स्वास्थ्य केंद्रों के नेटवर्क के सहयोग से इस बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  जानकारी के अनुसार, 31 मई से 19 जून तक 18,768 स्थानों पर 4,19,208 प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया है. ऐसे में बुधवार को यह प्रतिभागी अलग-अलग समय पर योग क्रियाओं को किया. 


International Yoga Day 2023 Wishes: 'अंतर्राष्ट्रीय योगा डे' पर व्हाट्सएप पर लगाए ये मैसेज और फोटो स्टेटस


आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बुधवार को नाहन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय योग दिवस समारोह की अध्यक्षता की. आयुष विभाग की ओर से राज्य की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व योग दिवस सत्र आयोजित किए गए हैं.  इसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और योग प्रशिक्षकों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल और जरूरत अनुसार अन्य आसन सिखाए हैं. 


Sunil Lahri On Adipurush: आदिपुरुष के मेकर्स पर बरसे रामायण के लक्ष्मण, कहा- ये शर्मनाक है


इसके साथ ही कुल्लू में समुद्र तल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.इसके अलावा अटल टनल रोहतांग, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (बबेली), बागीपुल, मेला मैदान आनी, अंतरराष्ट्रीय रोरिक आर्ट गैलरी नग्गर, सशस्त्र सीमा बल (शमशी), रथ मैदान ढालपुर, मेला मैदान सैंज, मेला मैदान बंजार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंजार में भी योग क्रियाएं करवाई गईं.