IPL 2023 Retention List: आईपीएल के अगले सीजन के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसमें तमाम टीमों में से कई प्लेयर्स की छुट्टी कर दी गई है. वहीं पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल रिलीज कर दिया है. ऐसे में इस खबर में जानिए किन-किन खिलाड़ी को रिटेन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब किंग्स की लिस्ट
रिलीज किए गए खिलाड़ी (Players released): मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी


ट्रेड होकर आए खिलाड़ी (Players acquired via trades): कोई नहीं


पर्स में शेष (Purse remaining): INR 32.2 करोड़


विदेशी स्लॉट शेष (Overseas slots remaining): 3


मौजूदा टीम (Current squad): शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़.


Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आया नया मोड़, दिल्ली से पहले हिमाचल गए थे आफताब-श्रद्धा


बता दें, आईपीएल 2023 की तैयारी की जारी है. आईपीएल की सभी दस टीमें ने अपनी-अपनी लिस्ट बना ली है. बीबीसीआई की ओर से पहले ही यह साफ कर दिया गया था, कि सभी टीमों को 15 नवंबर तक रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी. ऐसे में सभी टीम ने मंगलवार को खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी.


Watch Live