यात्रीगण ध्यान दें! IRCTC के इस पैकेज से करें कम बजट में कश्मीर की वादियों की सैर
IRCTC Kashmir Tour Package: गर्मी के मौसम में हर कोई किसी ना किसी ठंडी जगह जानें का प्लान करता है. बता दें, इस वक्त दिल्ली के अलावा यूपी, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, एमवी, पंजाब जैसे कई राज्यों में पारा 44 के करीब पहुंचा हुआ है. ऐसे में अगर आप कश्मीर जानें का प्लान कर रहे हैं, तो आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के Paradise On Earth-Kashmir Package टूर के बारे में पता होना चाहिए.
IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर (Kashmir) को देश का स्वर्ग कहा जाता है. भारत के उत्तरी हिस्से में मौजूद कश्मीर को यूं ही नहीं धरती पर स्वर्ग का दर्जा दिया गया है. यहां एक बार जो आ जाता है, वो यहां कि होकर रह जाता है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ और खूबसूरत वादियों में हर कोई खो सा जाता है. यही वजह भी है कि लोग एक बार ही सही, लेकिन कश्मीर जरूर जाना चाहते हैं. खासतौर पर गर्मी के मौसम में लोग यहां घूमने का प्लान करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रह हैं, तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम बजट में आसानी से कश्मीर का मजा ले सकते हैं.
Disha Patani के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ ने इस अंदाज में एक्ट्रेस को दी बधाई, कहा 'एक्शन हीरो'
गर्मी के मौसम में हर कोई किसी ना किसी ठंडी जगह जानें का प्लान करता है. बता दें, इस वक्त दिल्ली के अलावा यूपी, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, एमवी, पंजाब जैसे कई राज्यों में पारा 44 के करीब पहुंचा हुआ है. ऐसे में अगर आप कश्मीर जानें का प्लान कर रहे हैं, तो आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के Paradise On Earth-Kashmir Package टूर के बारे में पता होना चाहिए.
ये है पैकेज में शामिल
1. यह ट्रिप 6 दिन और 7 रात के लिए है.
2. इस पैकेज का नाम-पैराडाइस ऑन अर्थ है. (Paradise on Earth-Kashmir)
3. इस पैकेज में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग घूमने को मिलेगा.
4. टूर की तारीख- 25 सितंबर
5. श्रीनगर में होटल: होटल ग्रैंड कैसर या इसी तरह का कोई होटल
6. श्रीनगर में हाउसबोट: स्टरि्लिंग हाउसबोट या इसी तरह की कोई हाउसबोट
7. मील प्लान: ब्रेकफास्ट (5) और डिनर (5)
8. बता दें, फ्लाइट 15 सितंबर को बेंगलुरु से सुबह 7 बजे उठान भरकर दिल्ली सुबह 9:40 पर पहुंचेगी.
9. इसके बाद 10:30 बजे दिल्ली से उठान भरकर 11:55 पर श्रीनगर पहुंचगी.
10. वहीं वापसी की फ्लाइट 30 सितंबर को है, जो श्रीनगर से दोपहर 01:45 पर चलकर दिल्ली 03:20 पर पहुंचेगी. फिर दिल्ली से शाम 04:05 से उड़कर बेंगलुरु शाम 06:50 पर पहुंच जाएगी.
11. बता दें, इस पैकेज में सिंगल के लिए 26 हजार के पास आपका खर्च आएगा.
Disclaimer: इसमें दी गई सभी जानकारी आईआरसीटीसी के ट्विटर अकाउंट से ली गई है. हालांकि, आप पूरी जानकारी के लिए IRCTC की ऑफिशयल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Watch Live